स्कूल क्लास रूम में लगा पंखा गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल.... - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

स्कूल क्लास रूम में लगा पंखा गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल….

उत्तर प्रदेश शामली जनपद में हिंदू इंटर कालेज के कक्षा 9 के छात्र के सिर पर क्लास रूम में लगा पंखा गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्कूल स्टाफ ने घायल छात्र को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

वही जानकारी के अनुसार कस्बे के रेलवे रोड पर हिंदू इंटर कालेज स्थित है, जहां  कस्बा सहित आस पास के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं।

मंगलवार सुबह प्रथम पाली की शुरुआत में ही कक्षा नौ के छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान कक्षा में लगा पंखा अचानक गिर गया।

पंखे के नीचे बैठा छात्र आयन पुत्र जमशेद निवासी इदरीश बैग बिहार कालोनी कांधला घायल हो गया। पंखा गिरने से कक्षा में अफरा-तफरी मच गई।

हिंदू इंटर कालेज सैकड़ों वर्ष पुराना  है। स्कूल की कुछ भवन बहुत पुराने और जर्जर हालत में हैं। परिजनो द्वारा कई बार स्कूल प्रबंधन को जर्जर भवन में बच्चो को ना बैठाए जाने की बात कही है।

लेकिन अभिभावकों की बातो को अनदेखा कर दिया जाता है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

वही दूसरी ओर स्कूल में लगे कुछ बिजली के उपकरण भी पुराने होने के कारण परेशानी का कारण बन रहे हैं। अगर समय समय पर बिजली उपकरणों का रख रखाव होता तो छात्र आयन के सिर पर कक्षा में चल रहा पंखा नही गिरता और वह घायल होने से बच जाता।

Share
Now