बेखौफ हुए बदमाश एसडीएम के आवास पर चोरी.. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

बेखौफ हुए बदमाश एसडीएम के आवास पर चोरी..

शाहजहांपुर बाजार क्षेत्र में सबसे सुरक्षित माने जाने वाली ऑफिसर्स कॉलोनी में एक बार फिर वारदात हो गई।

एसडीएम के आवास में घुसकर करीब एक लाख रुपये के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस मामले में सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पूर्व में एसडीएम सदर रहे सुशांत श्रीवास्तव ऑफिसर्स कॉलोनी के आवास संख्या बी-20 में रहते थे। उनका तबादला इटावा हो गया है।

उन्होंने अभी तक आवास को खाली नहीं किया है। काफी समय से उनका आवास बंद है। उनके बंद आवास में चोरों ने घुसकर सामान चोरी कर लिया। 

आपको बता दें 17 सितंबर को सुशांत श्रीवास्तव को जानकारी होने के बाद उन्होंने एसपी सिटी सुधीर जायसवाल और सीओ सिटी को जानकारी दी।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। चोर एलईडी टीवी, साउंड बॉक्स, कपड़े आदि चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने अलमारी में तोड़फोड़ भी की है। 

एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी एसडीएम राशि कृष्ण के बंद आवास में चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस ने उस घटना का खुलासा भी नहीं किया है। 

Share
Now