पत्थर जैसा शरीर, कंचे जैसी आंख… समंदर में मिली दुर्लभ प्रजाति की डरावनी शार्क..

कंचे जैसी आंख. पत्थर सा शरीर. दांत भयानक और आंखों के आगे नुकीले नथुने. न जाने किस प्रजाति की है ये दुर्लभ शार्क. हाल ही में इसकी तस्वीर एक मछली पकड़ने वाले ने ली. वैज्ञानिक फिलहाल इस गहरे समुद्र के एंगलर की प्रजाति पता करने में लगे हैं. लेकिन कुछ भी कहिए शक्ल बहुत डरावनी है इसकी.

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के तट से दूर समुद्र में एक भयानक मछली मिली है. दिखने में तो यह शार्क जैसी है. लेकिन इसकी प्रजाति का पता नहीं चल रहा है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने इससे पहले ऐसी कोई मछली नहीं देखी थी. पूरा शरीर पथरीला है. आंखें कंचे की तरह गोल और मृत. दांत इतने भयावह और ब्लेड की तरह धारदार. इस रहस्यमयी मछली को देखकर वैज्ञानिक परेशान हैं. 

इस डीप मछली को फिलहाल ट्रैपमैन बरमागुई (Trapman Bermagui) के नाम से पुकारा जा रहा है. क्योंकि इसी नाम के मछुआरे ने न्यू साउथ वेल्स से दूर समुद्र में जाल बिछाकर पकड़ा. ऐसी मछलियां आमतौर पर 2130 फीट की गहराई में गोता लगाती हैं. इस मछली की स्किन खुरदुरी थी. नथुने नुकीले, बाहर निकली हुई आंखें और सफेद दांत दिख रहे थे. ट्रैपमैन ने इसकी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की. इसके बाद यह फोटो वायरल होने लगी. 

Share
Now