March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

‘जासूसी गुब्बारे’ को गिराने से बिगड़ गए अमेरिका-चीन के रिश्ते? बाइडेन ने दिया जवाब

अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था. राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद वायुसेना ने एक विमान के जरिए उस गु्ब्बारे को समुद्र के ऊपर मार गिराया. उस कार्रवाई के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि अब एक बार फिर अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव बढ़ जाएगा. एक बार फिर दोनों देशों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा. अब उन अटकलों के बीच खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस विवाद पर बयान जारी किया है.

राष्ट्रपति बाइडेन ने साफ कर दिया है कि इस घटना की वजह से अमेरिका और चीन के रिश्ते कमजोर नहीं होने वाले हैं. वे कहते हैं कि मेरा हमेशा से ही ये मानना था कि उस बैलून को नीचे गिराना है. हमारी तरफ से चीन को भी स्पष्ट कर दिया गया था कि उस गुब्बारे को गिराना पड़ेगा. वे हमारा स्टैंड समझते हैं. हम पीछे नहीं हटने वाले थे. हमने सही कदम उठाया था, यहां पर ये सवाल नहीं उठता कि रिश्ते कमजोर हुए कि मजबूत. अब जानकारी के लिए बता दें कि लगातार तीन दिनों तक अमेरिका के एयरस्पेस में चीन का जासूसी बैलून देखा गया था. खुद अमेरिका का दावा था कि जिस जगह पर वो बैलून उड़ान भर रहा था, वो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाके थे.

यहां ये समझना जरूरी है कि यूएस, कनाडा और लैटिन अमेरिका के एयरस्पेस पर चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे दिखाई देने के बाद हड़कंप मचा हुआ था. पेंटागन के मुताबिक, मोंटाना के ऊपर देखे गए बैलून का आकार तीन बसों के बराबर था. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस स्पाई बैलून से लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं है. लेकिन फिर भी बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक किया जा रहा था. अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही थी. उसी कड़ी में राष्ट्रपति बाइडेन के एक आदेश के बाद उस गुब्बारे को मार गिराया गया.

Share
Now