May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

शिवराज सिंह चौहान ने किया मंत्रियों के विभाग में बटवारा, जानिए किस मंत्री को मिला कोन सा जिम्मा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट गठन के 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है। शिवराज ने ट्विटर के जरिए मंत्रियों के विभागों की जानकारी दी। वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। कोरोना वायरस के संकट के बीच विपक्ष की ओर से लगातार हमला किया जा रहा था कि राज्य में कोई भी स्वास्थ्य मंत्री नहीं है, ऐसे में अब सरकार की ओर से तुरंत ही कैबिनेट मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए।

बता दे कि 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन तब से अबतक वो बिना मंत्रिमंडल के ही काम कर रहे थे। इ मुख्यमंत्री बनने के करीब 29 दिन के बाद शिवराज ने अपनी कैबिनेट का गठन किया और मंगलवार को राजभवन में 5 मंत्रियों ने शपथ ली।

Share
Now