सहारनपुर। आज मिर्ज़ापुर बेहट से आए शिया समुदाय के लोगो ने सहारनपुर कर्बला के प्रबंधक अबू तालिब ज़ैदी के नेतृत्व मे नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मिर्जापुर बेहट जनपद सहारनपुर में स्थित शिया मस्जिद पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि मिर्जापुर क्षेत्र में शिया समुदाय की एकमात्र मस्जिद है, जिसका निर्माण स्वर्गीय श्री हाशिम द्वारा मे कराया गया था 1995 में जिलाधिकारी के सर्वे पर इस मस्जिद को शिया वक्फ बोर्ड के अधीन पंजीकृत किया गया था। यह भी आरोप लगाया गया कि मिर्ज़ापुर के एक बड़े तथाकथित नेता ने 2010 से 2012 के बीच गलत ढंग से मस्जिद को सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड मे दर्ज करा दिया ।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मस्जिद पर चल रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए और निर्माण सामग्री के स्रोत की जांच की जाए। साथ ही, यह भी कहा गया है कि अवैध निर्माण के पीछे शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई हो।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड द्वारा पहले भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों ने न्यायालय के आदेश आने तक निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान मस्जिद प्रबंधक मोहोम्मद तहसीन, अकबर अली, राशिद अली आदी मौजूद रहे।