महाकुम्भ में एक तरफ तो यात्री भीड़ से परेशान है, तो वही दूसरी तरफ युपी के निगतपूर में अनोखा मामला देखने को मिला जिसने हर किसे को अचम्भित कर दिया। दरअसल महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन के लोको पायलेट ने ट्रेन चलाने से मना कर दिया। ट्रेन लगभग तीन घण्टे रास्ते में स्टेशन पर ही खड़ी रही, और यात्री परेशान होते रहे. यात्रियों का जब सबर का बान टुटा तो यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा।
पुरा मामला
जानकारी के मुताबिक कुम्भ मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नंबर 0537 यात्रियों को लेकर प्रयागराज से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी.नथु लाल ने कहा की वो लगातार 16 घण्टे से ट्रेन चला रहे है अब उनकी हिम्मत ने भी जवाब दे दिया। वो बुरी तरह से थक चुके है ,अब और ट्रेन चलाने की उनमे हिम्मत नहीं बची। इतना कहकर नथू लाल ट्रेन को जस का तस छोड़ कर चले गए।
स्टेशन अधिकारी ने यात्रियों को मामला समझाया और रेलवे अधिकारियों के साथ दूसरे लोको पायलट को बनारस से बुलाया गया. ट्रेन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर रवाना किया गया.