शशांक मनोहर ने अपने पद से दिया इस्तीफा……

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शाशंक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। वह 2 बार इस पद पर रह चुके हैं। आईसीसी ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी, कि उन्होंने बुधवार को बैठक कर इस बात पर सहमति जताई कि अगला चेयरमैन न चुने जाने तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा सारी जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि, ‘आईसीसी बोर्ड, स्टाफ और पूरे क्रिकेट परिवार की ओर से, मैं शशांक को उनके नेतृत्व के लिए और आईसीसी चेयरमैन रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करता हूं।हम उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि वो क्रिकेट और आईसीसी को एक बेहतर स्थिति में छोड़कर जा रहे हैं.’

अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया के लिए अगले सप्ताह आईसीसी बोर्ड की मंजूरी मिल सकती है। भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी चेयरमैन पद की रेस में आगे चल रहे हैं, इनके अलावा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स भी मुख्य दावेदार हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन, दक्षिण अफ्रीका के क्रिस नेनजानी, न्यूजीलैंड के ग्रेगोर बार्कले भी इस पद को हासिल करना चाहते हैं।

Share
Now