दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार फिर शुरू हो गया अटकलों का दौर !

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार (17 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की।

इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। 

बता दें कि मानसून सत्र से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Share
Now