आज हुए हाई वोल्टेज घटनाक्रम के बाद प्रणव चैंपियन फंसते नजर आ रहे हैं फायर करते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है इसी कड़ी में उनको देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में अरेस्टिंग की खबरें भी आ रही है हालांकि यह पता नहीं है कि वह खुद थाने गए हैं या पुलिस लेकर कर गई है लेकिन वहां भी नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस उनके मेहमान नवाजी करते हुए नजर आ रही है आखिर क्या वजह है कि इतने बड़े ड्रामे के बाद भी पुलिस शक्ति के साथ कार्रवाई करते नजर क्यों नहीं आ रही है या माननीय होने का लाभ मिल रहा है देखें वीडियो में किस तरह नेहरू कॉलोनी पुलिस उनकी मान मनव्वल कर रही है और विवादों के चैंपियन हंसते हुए और पुलिस को रोब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं
चैंपियन की अरेस्टिंग की खबरें! हाई वोल्टेज घटनाक्रम के बाद थाने में भी पुलिस को रोब दिखाते नजर आए प्रणव देखें वीडियो….
