शर्मनाक: पेशाब पिलाकर पहनाए महिलाओं के कपड़े! जूतों की माला गले में डालकर घुमाया……

मध्य प्रदेश के गुना में भी सीधी जैसा पैशाब कांड का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को पहले किडनैप किया गया, उसके बाद उसे पेशाब पिलाई गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित को महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंडन किया और फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया.

मानवीय संवेदनाओं को शर्मशार करने वाली इस घटना के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ गई है. यह मामला गुना के फतेहगढ़ थाने का बताया जा रहा है. घटना 22 मई की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है.

पीड़ित को तीन दिनों तक करते रहे प्रताड़ित
गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक का उसी के रिश्तेदारों ने अपहरण किया, तीन दिन बंधक बनाकर रखा. उसे जूतों की माला पहनाई, महिलाओं के कपड़े पहनाएं, मुंह पर कालिख पोतकर मुंडन कराकर पूरे गांव में घुमाया.

युवक का आरोप है उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे पेशाब भी पिलाई गई. इधर फतहगढ़ पुलिस ने सोमवार (27 मई) की देर रात 11.37 बजे सात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. थाना प्रभारी कृपाल सिंह के अनुसार सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.

Share
Now