भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की एजीएम मीटिंग 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में होना तय है। इस मीटिंग में भारत के प्रत्येक राज्य से रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य या प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे।
इस बैठक में बिहार के तरफ से बांका के दिवाकर झा अधिवक्ता इस एजीएम मीटिंग में शामिल होंगे। वर्तमान में झा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के प्रबंध समिति के सदस्य है तथा बांका जिला शाखा के राज्य प्रतिनिधि हैं। इस बैठक को भारत के महामहिम द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी।
इस बैठक में प्रतिनिधित्व करने के लिए झा बांका से रवाना हो चुके हैं । बांका के लोगों में काफी हर्ष और उत्साह है कि झा ने बांका में रेड क्रॉस सोसाइटी को एक नया आयाम दिया है, और ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास किया।