समाज सेवी कानाराम मीणा ने मस्जिद में रोजेदारों को दी इफ्तार पार्टी, दिया भाईचारे का संदेश..

Oplus_16908288

जयपुर

समाजसेवी कानाराम मीणा जयपुर की एक ऐसी शख्सियत है जो अनेकों बार पोशबड़ा महोत्सव मंदिरों में व अपने निवास पर मनाते आए है !!
जहां देश में हिंदू मुस्लिम को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है वही कानाराम मीणा ने भारत की गंगा जमुनी तहजीब को जिन्दा बनाए रखने के लिए सैकड़ों मुस्लिम लोगों की रोजा अफ्तारी की पार्टी का आयोजन नज़दीकी मस्जिद मालवीय नगर स्थित किया कानाराम मीणा की इस हिन्दू मुस्लिम एकता की सौहार्द की खूबसूरत पहल का भाजपा नेता समाज सेवी समीर मलिक ने कानाराम मीणा के घर जाकर गुलाब पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया !!

Share
Now