आंदोलन छोड़ने के मुद्दे पर साक्षी मलिक आई मीडिया के सामने ! कहा आखरी सांस तक विरोध जारी रहेगा! नहीं हटेंगे पीछे! गिरफ्तारी जब तक….. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

आंदोलन छोड़ने के मुद्दे पर साक्षी मलिक आई मीडिया के सामने ! कहा आखरी सांस तक विरोध जारी रहेगा! नहीं हटेंगे पीछे! गिरफ्तारी जब तक…..

देश में चल रहे पहलवान आंदोलन के तीन मुख्य चेहरे (बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट) अब अपनी जॉब पर वापस लौट गए हैं. पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, हमारा विरोध जारी रहेगा, हम अगले कुछ दिनों में तय करेंगे कि आगे की कार्रवाई क्या होगी. हम सभी अपनी नौकरी पर वापस चले गए हैं, क्योंकि रेलवे के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है.

साक्षी मलिक का कहना है कि सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. साक्षी मलिक की यह सफाई उन खबरों के बाद आई है जिनमें कि कहा गया था कि साक्षी मलिक पहलवानों के आंदोलन से पीछे हट गई हैं. हालांकि, साक्षी मलिक ने इन खबरों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इंसाफ की लड़ाई में हम में से कोई न पीछे हटा है और न हटेगा. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इससे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को गलत बताया था.

पहलवानों ने अमित शाह से की थी मुलाकात

आपको बताते चलें कि शनिवार को ही पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. रेसलर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने आजतक से बातचीत में बैठक की पुष्टि की थी. वे भी इस बैठक में मौजूद थे. हालांकि, उन्होंने कहा था कि बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही. उन्होंने बताया कि हमें गृह मंत्री से जो प्रतिक्रिया चाहिए थी वह नहीं मिली, इसलिए हम बैठक से बाहर आ गए. सत्यव्रत ने कहा कि हम विरोध के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे हम आगे की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं.

Share
Now