बचपन का प्यार’ गाने वाले सहदेव को गिफ्ट में मिली 23 लाख की की कार- सोशल मीडिया पर मचा दिया था धमाल….

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बचपन का प्यार धमाल मचा रहा है, ये गाना इतना पॉपुलर हुआ की इसको गाने वाले सहदेव को मुख्यमंत्री ने बुलाया और सम्मानित किया। साथ ही अब रैपर बादशाह के साथ गाने की शूटिंग कर रहे हैं। सहदेव पर इनामों की  बौछार हो रही है।

बता दें कि अब MG के शो रूम के मालिक ने खुश होकर उन्हें 23 लाख रुपए की MG हेक्टर SUV गिफ्ट में दी है. गिफ्ट में मिली कार इलेक्ट्रिक कार है.

रैपर और सिंगर बादशाह सहदेव दिरदो के साथ ‘बसपन का प्यार’ गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. यह गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा. गाने में आस्था गिल  भी हैं

आपको बता दें कि सहदेव का ये गाना इतना वायरल हुआ था उनसे खुद बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने विडियो कॉल करके बात की थी और  उन्हें मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया था, सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस गाने के मुरीद हो गए थे. बीते मंगलवार को सीएम बघेल ने सहदेव से मुलाकात की थी और ये गाना सुनाने को कहा,

इस वीडियो को सीएम बघेल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. वीडियो को शेयर करते हुए सीएम बघेल ने लिखा था… बचपन का प्यार… वाह!

बचपन के प्यार गाने को अब इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसके ऊपर मीम्स से लेकर कई सारे रील्स भी बन रहे हैं. कई सिलेब्रिटीज ने सहदेव के गाए गाने पर वीडियो और रील्स बनाए. रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) तो सहदेव दिरदो के साथ ‘बचपन का प्यार’ (Badshah Sahdev Dirdo song) गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. यह गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा. गाने में आस्था गिल (Aastha Gill) भी हैं

Share
Now