ऋषिकेश – ऋषिकेश के फूल चट्टी घाट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता अजय सिंह बिष्ट को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके जेष्ठ पुत्र मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे..
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व मदन कौशिक ने भी श्रद्धांजलि दी।
साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवानों द्वारा सलामी भी दी गई, योगी के पिता के अंतिम संस्कार में करीबी परिजनों के साथ साथ योग गुरु बाबा रामदेव, चिदानंद स्वामी भी मौजूद रहे।