कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन सबके खुलने से नई चुनौतियो का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान लगभग अढ़ाई महीने तक बंद रहने के बाद आज से से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुलेंगे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी प्रणालियां होंगी, वहीं मंदिरों में प्रसाद’ आदि का वितरण नहीं होगा.
हालांकि कोरोना काल में धार्मिक स्थलों और मॉल्स को खोलने से पहले हर तरह का एहतियातन कदम उठाया जा रहा है। मॉल और कारोबारी परिसरों के प्रबंधन ने दुकानों, कार्यालयों और रेस्तरां मालिकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि संक्रमण को दूर रखा जा सके।
820 स्मारकों के द्वार भी खुलेंगे
संस्कृति मंत्रालय ने देश के 820 स्मारक स्थलों, जहां लोग पूजा और इबादत करते है, को भी कल से खोलने का निर्णय लिया है। इनमें सर्वाधिक 111 स्मारक स्थल उत्तर प्रदेश में हैं जबकि कर्नाटक में 75, महाराष्ट्र में 65, मध्य प्रदेश में 60, गुजरात में 77 स्मारक स्थल शामिल हैं। इन स्मारक स्थलों में पूजा और इबादत के लिए लोगों की संख्या निर्धारित की गई है।
देवस्थानम बोर्ड करेगा चारधाम यात्रा का फैसला
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ) यात्रा को लेकर अंतिम फैसला देवस्थानम बोर्ड को लेने के लिए अधिकृत किया है। यह भी साफ कर दिया गया है कि चार धाम यात्रा शुरू भी होती है तो बाहर के राज्यों के श्रद्धालुओं को अभी यहां आने की अनुमति नहीं होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा. जहां, 9,971 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 पर पहुंच गई है, वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है. भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत हुई है. राज्यों के आंकड़ों के अनुसार पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 10,000 के पार चली गयी और 10,218 नये मरीज सामने आए हैं.