Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

पुलिस और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ में…….

सोनुआ थाना क्षेत्र के ग्राम उदलकम – बोबोंगा के केड़ाबेड़ा जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार को पुलिस व पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ के दौरान दोनो ओर से फायरिंग की गयी । लेकिन हरबार की तरह इस बार भी पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। इधर पुलिस की सक्रियता के कारण इस बार पीएलएफआई के तीन हथियार व भारी मात्रा में सामान बरामद किये व एक उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई ।आपको बता दें की चाईबासा पुलिस को इस बात खबर मिली थी कि क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का मुखिया, क्षेत्र में अपने साथियों के साथ बैठक करने वाला है।इसी सुचना के आधार पर इन उग्रवादियों की खोज में चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 BN की संयुक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शाम लगभग पांच बजे प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें प्रारंभिक सर्च अभियान के दौरान तीन हथियार , मैगजीन , जिंदा राउण्ड , खोखा , आठ पिठु बैग , सोलर लाईट एक, मोबाईल फोन , चार्जर , वर्दी , दैनिक उपयोग के काफी सामान इत्यादि बरामद हुए हैं ।

अभियान दल में बल राजु डी नायक, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बिरेन्द्र कुमार, , थाना प्रभारी सोनुआ आदि सशस्त्र बल शामिल थे।

Share
Now