राहुल गांधी का भारतीय चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, क्या महाराष्ट्र चुनाव में हुआ है बड़ा खेल?…

राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं और मतदान सूची में गड़बड़ी पाई गई है, जिसमें अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की 3 बड़ी पार्टियां चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांग रही हैं, लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

वही,राहुल गांधी ने यह भी सवाल उठाया है कि विधानसभा चुनाव 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख मतदाता जुड़े, जबकि लोकसभा 2024 और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है, और सवाल उठाया है कि ये 39 लाख मतदाता कौन हैं?

इससे पहले, राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरा था। उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और जीडीपी में दर्ज की गई गिरावट पर भी सवाल उठाए थे।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now