पुरे देश में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार और लालकुआं में भी श्रमिक ट्रैन अन्य राज्यो में फंसे प्रवासियों को अपने राज्य वापस लेकर आयी। इसी के साथ मंगलवार की सुबह देहरादून से एक ट्रैन मणिपुर को रवाना हुई । जिसका रूट दिल्ली से होता हुआ गया। और साथ ही मंगलवार की शाम को एक अधिकारियो से भरी ट्रैन यूपी के मुरादाबाद से देहरादून पहुंची । जिसका लक्ष्य मुरादाबाद से देहरादून तक बिछी हुई रेलवे लाइन्स का निरक्षण करना था ताकि इस लंबे समय के अंतराल के बाद जब भी इस रूट पर ट्रेन चलाई जाये तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना का सामना न करना पड़े।
साथ ही एक्सप्रेस न्यूज़ भारत से बातचीत के दौरान इस ट्रैन के लोको पायलट अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस ट्रैन में किसी भी यात्री ने सफर नहीं किया। यह केवल रेलवे मंडल के अधिकारियो को लेकर मुरादाबाद से चली थी और नजीबाबाद और हरिद्वार से होते हुए देहरादून पहुंची। साथ ही अजय शर्मा ने बताया कि जिस भी स्टेशन पर यह ट्रेन रुकी उस स्टेशन का अधिकारियो द्वारा जायज़ा लिया गया की सभी स्टेशनों को अच्छे से सैनीटाईज़ किया जा रहा है या नहीं । और साथ ही सभी रेलवे लाइन्स का मौयेना भी किया ताकि जब भी श्रमिक ट्रैन को मुरादाबाद से देहरादून चलाया जाए तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।