June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई आज VIP सगाई में VIP मेहमान होंगे शामिल……

मेहमानों के स्वागत के लिए ढोल- नगाड़े तैयार हैं… परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा दोनों के आउटफिट्स एकदम रेडी हैं. बस एक दिन बचा है, जब परिणीति और राघव सगाई करके एक-दूजे के हो जाएंगे.

13 मई का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. हर कोई इनकी सगाई की फोटोज और वीडियो के इंतजार में बैठा है. बता दें कि परिणीति और राघव, दोनों दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करेंगे.

सगाई करने जा रहे परिणीति-राघव चड्ढा!
फंक्शन की थीम की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह पूरी तरह से बॉलीवुड बेस्ड होने वाली है. जाहिर सी बात है, फंक्शन इतना ग्रैंड हो रहा है और थीम भी बॉलीवुड है तो इसमें बजने वाले सॉन्ग्स भी धमाकेदार होंगे.

किस डिजाइनर ने बनाया परिणीति- राघव का आउट‍फ‍िट?

परिणीति, सगाई में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहनने वाली हैं. इसके रंग को मौसम को देखते हुए पेस्टल शेड में रखा गया है. कई सारे कारीगरों ने इसे मिलकर तैयार किया है. कहा जा रहा है कि परिणीति का यह आउटफिट स्पेशल होने वाला है. उन्होंने खुद अपनी पसंद से इसे डिजाइन करवाया है. वहीं, राघव, पवन सचदेव द्वारा डिजाइन की हुई अचकन पहनने वाले हैं. हालांकि. दोनों के आउटफिट किस रंग के होंगे, इसके बारे में अबतक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

परिणीति चोपड़ा की सगाई का पूरा प्रोग्राम क्या है?
फंक्शन ग्रैंड होने वाला है. पता चला है कि सगाई का प्रोग्राम 13 मई को करीब शाम 5 बजे से शुरू होगा. यह समय थोड़ा आगे- पीछे भी हो सकता है. कार्यक्रम की शुरुआत सुखमनी साहिब पाठ से होगी. इसके बाद अरदास. दोनों काफी स्पीरिचुअल हैं. ऐसे में इन्होंने तय किया है कि पहले भगवान का शुक्रिया अदा करेंगे, इसके बाद आगे के कार्यक्रम होंगे. रात होते- होते डिनर का कार्यक्रम होगा, जहां हर किसी को उनकी पसंदीदा डिश सर्व होगी. वैसे अबतक डिनर मैन्यू का पता नहीं लग पाया है. जैसे ही लगेगा, हम आपको जरूर बताएंगे.

Share
Now