दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को सहारनपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बुनियादी मानवाधिकारों के महत्व” पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती के प्रेरणा से एक अंतरराष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान अयोजित की गई।इस कार्यक्रम में ग्लोकल युनिवर्सिटी के प्रो वी०सी० प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, सहित सभी डीन, प्राचार्य एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख सहित भरी संख्या में विधार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम मे डॉ. जुल्फिकार शेठ – वरिष्ठ सलाहकार, अर्न्स्ट एंड यंग ग्लोबल लिमिटेड और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी पार्क, पेनसिल्वेनिया से डॉ. स्टीफन बार्न्स इस व्याख्यान श्रृंखला में वर्चुअल रूप से जुड़े और अपने ज्ञान से छात्रों को प्रबुद्ध किया।इस व्याख्यान में श्री हुजैफा हसन मिलेनियम फेलो डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट, यूएसए ऑडिटोरियम में मौजूद थे और उन्होंने बुनियादी मानव अधिकार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ इसके संबंध के बारे में बात करते हुए मिलेनियम फेलोशिप की शुरुआत की। इस सेमिनार का आयोजन ग्लोकल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र श्री आकिब जावेद, निदेशक, एस. फातिमा एजुकेशनल सोसाइटी और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर सुश्री स्वर्णिमा सिंह द्वारा किया गया था।मंच का संचालन असरफ अली हसन, मोहम्मद ज़ैद और शादाब अली के द्वारा किया गया था।
Related Stories
September 9, 2024