जीविका कार्यालय में प्रार्थना सभा आयोजित किया गया….


रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

जिला परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका पश्चिम चंपारण, बेतिया कार्यालय द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत लोगों तथा उससे लड़ रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के निमित्त सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मृत लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके परिवारजनों के लिए उत्तम स्वस्थ्य की दुआएँ की गईं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही ऐसे प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग हेतु संकल्प लिया गया।


प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण हमलोगों ने अपने इष्ट जनों को खोया है,जो काफी पीड़ादायी है। कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए यह आवश्यक है कि हम कोरोना से लड़ने के सभी साधन यथा टीकाकरण, सामाजिक दूरी,मास्क पहनना,सैनिटाइजेसन आस-पास की सफाई आदि को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। लोगों को टीकाकारण के लिए प्रेरित करें। यही दिवंगत लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस प्रार्थना सभा मे विषयगत प्रबंधक सतीश कुमार, दयानंद दास, रितेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अमजद हुसैन अंसारी, साकिब इकबाल राजू शाह राजकुमार एवं कार्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share
Now