देहरादून: सविथान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों ने देहरादून की नष्ट होती गंगा – जमूनी तहजीब बिगडते, साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वोलो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही की जाये, चाहे वह किसी जाति वह धर्म का व्यक्ति हो और पिछले दिनों मुसलमानों को निशाना बनाने वाले, मुसलमानों को जेहादी कहने वाले, मुसलमानों को आतकवादी कहने वाले राकेश उतराखणडी, श्रीमती राधा धौनी, बजरंग दल के विकास वर्मा के विरूद्ध कानून सम्मत कडी कार्यवाही करने की मांग की है, और कहा है कि कोई मुस्लिम भी हिन्दु सहित किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी कर्ता है, समाज मे साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का काम कर्ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए
एस एसपी देहरादून श्री अजय सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल की बात को गम्भीरता से सुना और देहरादून जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही देहरादून पुलिस करेगी
प्रतिनिधि मंडल मे सगठन के पदाधिकारी व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली , आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नशीर खान, काग्रेस नेत्री श्रीमती रईश फातिमा, समाजवादी पार्टी के देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष फुरकान कुरैशी, युकेडी के नेता व उतराखणड राज्य आंदोलनकारियी लताफत हुसैन, उतरखणड बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रजिया बेग, समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता नासिर मसूरी आदि मौजूद रहे।