लखनऊ: NIA कोर्ट ने कल दोषी सिद्ध किए गए 16 लोगों में से 12 को उम्र कैद और चार को 10-10 साल की सजा सुनाई है
धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सहित 15 लोगों को सजा का ऐलान हुआ है इस तरह के मामले में सजा सुना जाने का यह पहला मामला है जिसमें एक साथ 16 लोगों को दोषी पाया गया है
मंगलवार को ही इनको को दोष सिद्ध किया गया था फैसला सुनाए जाने के वक्त सभी लोग कोर्ट में मौजूद रहे इन लोगों पर नौकरी समेत कई तरह के प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप था फतेहपुर के मोहम्मद उमर गौतम गिरोह का सरगना बताया गया था
इन्हें मिला उम्र कैद उम्र कैद की सजा पा मोहम्मद उमर गौतम सलाउद्दीन जैनुद्दीन शेख मुफ्ती कादरी जहांगीर कासमी इरफान शेख वह प्रिया बंदी मानकर उर्फ अर्सलान मुस्तफा प्रसाद रामेश्वर कहां हो रहे कौशल आलम डॉक्टर फराज शाह कलीम सिद्दीकी धीरज गोविंद अब्दुल्ला उमर अली जाफरी सरफराज जब के जिन लोगों को 10 साल की मिली सजा उनके नाम है मुन्नी यादव अब्दुल राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद मोहम्मद सलीम कुमार अशोक चौधरी उर्फ आतिफ इन लोगों को 10 साल की सजा मिली इन पर धर्म परिवर्तन के साथ विदेशी फंडिंग का भी आरोप है इसमें एटीएस में पांच आरोप पत्र दाखिल किए थे जांच का दायरा बढ़ाते हुए 17 आरोपियों के खिलाफ चार सीट दाखिल की थी आरोपियों के निशाने पर नोएडा के मूकबधिर बच्चों का भी एक विद्यालय था
अब देखना यह है कि ऊपरी अदालत में यह सजा टिक पाती है या नहीं…
One thought on “धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सहित 12 को उम्र कैद बाकी 04 को….”
Comments are closed.
Wow, great judgement,
The courtrooms are controlled by RSS now, insaf ki devi andhi..Yogi a coward…
Molana kaleem Zindabad.