20 सड़क की सौगात देंगे PM मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान जिले को एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं देंगे। इसमें जिले की 20 छोटी-बड़ी सड़कें भी शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड की 16, प्रांतीय खंड की एक और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से बनाई गईं तीन सड़कें शामिल हैं।

इनकी लागत 39 करोड़ रुपये है। बरकी में जनसभा के बाद वहीं से पीएम इनका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा निर्माणाधीन पांच फोरलेन व एक सिक्सलेन सड़क का पीएम 17 दिसंबर को निरीक्षण भी कर सकते हैं।

परियोना का नाम – लंबाई – लागतकाशीपुर चौराहे से जगरदेवपुर मार्ग – 800 मीटर – 29.05 लाखनाद नदी पर मंगारी-सिंधौरा मार्ग पर बॉक्स कल्वर्ट – 100 मीटर – 151.34 लाखहिरामनपुर से पतिराजपुर मार्ग पर लघु सेतु व सड़क – 200 मीटर – 43.60 लाखपिंडरा से कनकपुर मार्ग पर लघु सेतु व सड़क – 500 मीटर – 62.56 लाखमंगारी सिंधौरा मार्ग पर रपटा पुल पर बाक्स कल्वर्ट – 450 मीटर – 230.33पनवरिया से रतनपुर तक संपर्क मार्ग – 2.10 किमी – 79.28 लाखहिरामनपुर से बजरंग नगर संपर्क मार्ग – 1.10 किमी – 37.74 लाखदेवराई से रतनपुर तक संपर्क मार्ग – 1.62 किमी -109.45 लाखनई कोट सड़क से कोर्रा तक पिच रोड – 1.22 किमी – 63.33 लाखखालिसपुर में स्टेशन तक पिच रोड – 700 मीटर – 26.56 लाखबरही नेवादा से कठिरांव तक संपर्क मार्ग – 1.70 किमी – 78.95 लाखखरावन में मठ संपर्क मार्ग – 560 मीटर – 20.11 लाखगजोखर से हिरामनपुर तक सड़क निर्माण – 3.17 किमी – 162.29 लाखतारापुर चौराहे से सोनकर बस्ती तक सड़क निर्माण – 4.50 किमी – 220.49 लाखसीरगेट से मलहिया तक सड़क चौड़ीकरण – 8.20 किमी – 1464.13 लाखबंदेपुर करसड़ा से सामान्य बस्ती तक – 1 किमी – 39.52 लाखसिगरा से महमूरगंज मार्ग – 1.10 किमी – 168.96 लाखउमरहां जाल्हूपुर से बरथरां तक – 8.60 किमी – 333.52 लाखवाराणसी-आजमगढ़ मार्ग से जरियारी मोहनडीह तक – 5 किमी – 200.21 लाखरुपापुर गुरूदासपुर से शिवरामपुर तक – 6.95 किमी – 240.91 लाख

Share
Now