March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

अमीरों की लिस्ट में अब लगातार घट रहा है भारत का दबदबा! अदानी के बाद अंबानी भी Top10 से बाहर….

दुनिया के दस सबसे अमीर अरबपतियों में भारत का दबदबा खत्म हो चुका है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अदाणी अमीरों की सूची से लगातार खिसकते जा रहे हैं। वहीं, टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय मुकेश अंबानी भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं

अंबानी और अदाणी दोनों की नेट वर्थ में सोमवार को भी कमी आई। सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में 68.8 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, गौतम अदाणी की नेट वर्थ में 2.7 अरब डॉलर की गिरावट हुई। गौतम अदाणी फिलहाल अमीरों की सूची में 19 नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई तब क्या थी अंबानी-अदाणी की स्थिति?
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई। इससे पहले 20 जनवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के अंत में गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे। वहीं, मुकेश अंबानी इस सूची में नौवें नंबर पर थे। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दोनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति घटी। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के दिन गौतम अदाणी तीसरे नंबर पर थे। दिन के कारोबार के दौरान अदाणी चौथे स्थान पर भी खिसके। हालांकि, दिन खत्म होने तक वह फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर खिसक गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिर से टॉप-10 में अपनी जगह बनाई।

अब अदाणी-अंबानी दोनों टॉप-10 में नहीं
रिपोर्ट आने के बाद हर बीतते दिन के साथ गौतम अदाणी की संपत्ति घटने लगी। वहीं, मुकेश अंबानी 85 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के आसपास बने रहे। गौतम अदाणी तीसरे स्थान से खिसते हुए सातवें पर पहुंचे। इसके बाद टॉप 10 से बाहर हो गए। हालांकि, इस दौरान मुकेश अंबानी टॉप-10 में बने रहे। कभी आठवें, कभी नौवें तो कभी 10वें नंबर पर अपनी जगह बनाए रखी। सोमवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद तीसरा कारोबारी सप्ताह शुरू हुआ। अदाणी की रैंकिंग में और गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मुकेश अंबानी भी टॉप-10 से बाहर हो गए।

Share
Now