March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

स्वामी का रामचरितमानस पर फिर हमला !बोले अब तो RSS चीफ ने भी खोली पोल !अब तो हटाओ आपत्तिजनक……

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार ट्वीट के जरिए सियासी माहौल को गरमाए हुए हैं। उन्होंने पहले अंबेडकर के बहाने हमला बोला और सोमवार को संघ को ढाल बनाते हुए टिप्पणी की। ट्वीट कर लिखा कि जाति-व्यवस्था पंडितों (ब्राह्मणों) ने बनाई है। यह कहकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के लिये आगे आयें।

Share
Now