रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

मंझौल/बेगूसराय/संवाददाता। सोमवार को अनुमंडल सभागार में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि दोनों त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, प्रशासन से सत्यता की जानकारी लेने के बाद ही व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें। उन्होंने कहा कि रामनवमी जूलस में डीजे प्रतिबंधित है, एवं मेला के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र का अनुमति लेना आवश्यक है।जो रात्रि दस बजे तक ही उपयोग किये जायेंगे।एसडीपीओ नवीन कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान मुख्य चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल तैनात रहेंगे। तथा मेला में विशेष गश्ती दल रहेगी। मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share
Now