बांग्लादेश सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान टीम- झंडे को लेकर खड़ा हुआ विवाद….

इंटरनेशनल डेस्क: टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार कर बाहर हुई पाकिस्तान की टीम अपने मिशन पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पहुंची है, जहां 19 नवंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होना है. लेकिन सीरीज से पहले ही एक बड़ा विवाद हो गया है. 

दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने देश का झंडा ग्राउंड में गाड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस का गुस्सा फूटा है और उन्होंने इसका विरोध किया है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने ऐसा टी-20 वर्ल्डकप के दौरान भी किया था. 

पाकिस्तानी टीम ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें डालीं तो बांग्लादेश फैंस ने ट्विटर पर कहा कि इस तरह किसी दूसरे देश में आकर अपना झंडा लगाना गलत है. जबकि कुछ फैंस ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को तुरंत वापस चले जाना चाहिए था. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश में 3 टी-20 मैच खेलने हैं. पहला मैच 19 नवंबर को ढाका में और दूसरा, तीसरा मैच चिटगांव में होना है. तीन टी-20 मैच के बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं. 

Share
Now