Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

यूपी के कन्नौज में दर्दनाक हादसा…

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे के दौरान 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि सुबह करीब पांच बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कट 148 पर बिहार से दिल्ली आ रही प्राइवेट डबल डेकर बस यात्रियों से भरी हुई थी, बस ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। 
टक्कर लगते ही कार एक्सप्रेसवे के नीचे खाई में जा गिरी। बस भी सड़क से उतर नीचे पहुंच गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

हादसे की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पुलिस कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। 

Share
Now