भारतीय क्रिकेट टीम की पोशाक के लिए नए प्रायोजक की तलाश शुरू हो चुकी है।आपको बता दें कि बीसीसीआई जल्द ही जर्सी, किट के लिए नए टेंडर मंगवाएगा क्योंकि भारतीय टीम के मौजूदा स्पॉन्सर नाइक का करार सितंबर में खत्म होने जा रहा है और नाइक इस करार के नवीनीकरण के पक्ष में नहीं है। बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक शुक्रवार को ऑनलाइन हुई और इस बैठक में कई मसलों पर बात की गई है, जिनमें पोशाक प्रायोजन करार शामिल है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, ‘नाइकी का चार साल का करार 370 करोड़ रूपये का था, जिसकी 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी थी। अब वे एक अक्तूबर से शुरू हो रहे नए चक्र के लिए ताजा प्रस्ताव नहीं भेजेंगे। एपेक्स काउंसिल ने तय किया है कि नए टेंडर मंगवाए जाए और इसके साथ ही नाइकी भी नई बोली लगा सकता है।’