March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर ग्लोकल यूनिवर्सिटी में ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित….

मिर्जापुर के ग्लोकल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ–उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होना है–कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. भारती ने किया–कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रिंसीपल कन्जरवेटर इकबाल सिंह (सेवानिवृत्त आई.एफ.एस.) ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स के उदेश्य एवं औचित्य संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया–आशिष कुमार (आई.ए.एस.)- डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ यादव एवं बेहट एसडीएम दीपक कुमार ने भी समिट के संबंध में प्रकाश डाला–कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो० पी०के०मिश्रा, परिसर निदेशक प्रो. एस.के. पाण्डेय, डी.एस.डब्ल्यू श्रीमति स्वर्णिमा सिंह ने किया–कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस.के शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. संजय कुमार, जमीरूल इस्लाम, डॉ. रेशमा ताहिर, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. वाजिद खॉन, डॉ. गुलफिशान, डॉ. हिमाशु मैसी, डॉ. अतिका, डॉ. यूसुफ, डॉ. वसीम खॉन, डॉ,. सैफुल्लाह जफर – डॉ. रेहान, डॉ. वसीम आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट:- राव महमूद मिर्जापुर सहारनपुर

Share
Now