ऑनलाइन क्लास से बच्चों की सेहत पर असर, रखना होगा इन बातो का ध्यान

ऑनलाइन कक्षाओं से छोटे बच्चों की सेहत खराब हो रही है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने छोटी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई बंद कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों पर मोबाइल से प्रेशर डाला जाएगा तो वह बीमार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा तीन तक ऑनलाइन क्लास को बंद किया जाए।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी ने डीआईओएस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि छोटे-छोटे बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं को तत्काल बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ पेरेंट्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि छोटे-छोटे बच्चों की कक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं।

कुछ स्कूल प्रशासन द्वारा फर्स्ट क्लास के बच्चों को मंगलवार से ऑनलाइन क्लास शुरू करने का मैसेज भेजा है, जिसको लेकर अभिभावक चिंतित हैं। कुछ दिन पहले भी छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद कराने की अपील की गई थी।

उन्होंने कहा कि फिर से शिकायतें आ रही हैं। इसलिए कक्षाओं को बंद करा दिया जाए। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने बताया छोटे बच्चों की आंखों की मांसपेशियां बहुत कमजोर होती हैं, जिससे कि बच्चों की आईसाइट पर इसका विपरीत असर पड़ने की बहुत ज्यादा आशंका रहती है।

साथ ही बच्चों द्वारा कमर दर्द, सरदर्द, आंखों में दर्द और नेट कनेक्टिविटी की शिकायत लगातार की जा रही है। छोटे बच्चों के लगातार मोबाइल देखने से आंखों पर विपरीत असर पड़ने की आशंका रहती है इसलिए छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाए।

Share
Now