नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना परिसर में बिहार दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष नावकोठी के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवानों को पांच प्रण की शपथ दिलाई गई।इस दौरान शिकायत दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना, महिलाओं के लिए 112 नंबर डायल करने की सुविधा,गांव मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना एवं नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना, सभी संवेदनशील स्थानों का सीसीटीवी से निगरानी,सक्रिय अपराधी की 24 घंटे निगरानी करने,टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्वेदन करने की शपथ दिलाई गई।वहीं 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन करने को कहा गया। 30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना,30 दिनों में जांच को पूर्ण करना एवं वादी को नि:शुल्क प्रति उपलब्ध कराना, नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना, 20 मिनट में आपातकालीन स्थिति में बिहार की हर हिस्से में डायल 112 की सुविधा, लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने का समय,अपराध के घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने का समय, 20 दिनों में न्यायालय से प्राप्त सामान और वारंट का तमिला करवाने की शपथ दिलाई गई।महिला अपराध के विरुद्ध, रंगदारी के विरुद्ध, भ्रष्टाचार आधिकारिक पद के दुरुपयोग और अनुचित आचरण,पुलिस स्टेशन के खराब रख रखाव एवं वर्दी का अनुचित पहनावा आदि पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने को कहा गया।इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई अरविंद शुक्ला, अशोक कुमार,मनोज प्रसाद,दीनानाथ कुमार, खुशबू कुमारी,एएसआई अनिल कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।