जयमंगला महोत्सव की सफलता हेतु अनुमंडल सभागार में बैठक का आयोजन

मंझौल/बेगूसराय/संवाददाता
अनुमंडल कार्यालय मंझौल के सभागार में जयमंगला महोत्सव 2023- 24 को सफल बनाने के उद्देश्य सभी स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों,जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता मंझौल अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने की। बैठक में जयमंगला महोत्सव 2023- 24 के सफल आयोजन के संदर्भ में स्थल चयन, तिथि एवं समय निर्धारण के सभी पहलुओं पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्शोंप्रान्त सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की जयमंगला महोत्सव 2023- 24 जयमंगला गढ़ मंदिर परिसर में ही कराना ज्यादा श्रेयकर होगा।इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी महोदय से परामर्श करने का सुझाव दिया गया। साथ ही महोत्सव हेतु तिथि एवं समय निर्धारण हेतु भी जिला पदाधिकारी से सहमति लेने का प्रस्ताव दिया गया।इस अवसर पर समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद सिंह,शरद कुमार विधान पार्षद प्रतिनिधि,शिव प्रकाश भारद्वाज निदेशक भारद्वाज गुरुकुल,कवि प्रफुल्ल मिश्रा,अशोक सिंह मेसर्स चिराग ऑयल मंझौल, मनोज भारती पंचायत समिति सदस्य, उत्कर्ष कुमार कार्यपालक सहायक,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अनुमंडल प्रशासन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने अपना – अपना सुझाव दिया।

Share
Now