दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मूताबिक, तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) ने आज दिल्ली के जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मरकज मामले में आरोपी मौलाना साद पहली बार सामने आया है। मौलाना साद आज नमाज में शामिल होने पहुंचा था। थोड़ी देर रुककर वह वापस लौट गया। मौलाना साद जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में नजाम अदा करने पहुंचे थे।
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद आरोपी है और अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। मौलाना साद का ओडियो भी वायरस हुआ था।
लॉकडाउन के दौरान मौलाना साद ने विदेशी जमातियों और देश के विभिन्न इलाकों से आए जमातियों को मस्जिद में रखा था, जिसके बाद देश में जमातियों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप भी लगा।
क्या था मामला
लॉकडाउन में तब्लीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित करवाने और उसमें हजारों लोगों को शिरकत कराने के आरोप में मौलाना साद की तलाश जारी है. जबसे ये मामला सामने आया तब से ही वो सामने नहीं आया जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से उसे बार-बार पेश होने के लिए कहा गया. पहले मौलाना साद ने कहा कि उसे कोरोना है और इसलिए वो 14 दिनों के सेल्फ क्वॉरंटीन में है लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को नहीं सौंपी गई.
मार्च में हुआ था मरकज का आयोजन
दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में इसी साल के मार्च महीने में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. लॉकडाउन के दौरान मौलाना साद ने विदेश से आए जमातियों और देश के जमातियों को मस्जिद में रखा था जिसके बाद इनके जरिए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का आरोप भी लगा था.
मौलाना साद पर CBI भी कसने जा रही है शिकंजा
लॉकडाउन के दौरान तबलीगी जमात का आयोजन करवा चर्चा में आए मौलाना साद की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के बाद अब सीबीआई भी मौलाना साद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मरकज के मामले से जुड़ी मौलाना साद की सभी जानकारियां उनके साथ साझा की हैं. साथ ही हवाला कनेक्शन और विदेश से आने वाले रुपयों के बारे में भी अहम जानकारियां दी गई हैं.
ईडी ने दर्ज किया है मनी लॉड्रिंग का मामला
जबकि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को भी मौलाना साद के खिलाफ काफी जानकारियां दी थीं. ईडी ने मौलाना साद और मरकज पर मनी लॉड्रिंग का भी मामला दर्ज कर रखा है. ऐसे में अब साफ है कि आने वाले दिनों में मौलाना साद की मुश्किलें कम होने की जगह तेजी से बढ़ेंगी क्योंकि ईडी, आईटी और अब सीबीआई ने मौलाना साद और मरकज की जांच शुरू कर दी है. आने वाले समय में सीबीआई भी मामला दर्ज कर सकती है