EXPRESS NEWS BHARAT की खबर का बड़ा असर- कचरे की गाड़ी में शव ले जाने को लेकर मानव अधिकार आयोग का योगी सरकार को नोटिस…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने किया नोटिस जारी कर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला जिसमें 42 साल के एक शख्स की मौत के बाद उसके शव को कोतवाली तथा फिर पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाने के लिए नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था । इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस और बलरामपुर नगर निगम को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने भी घटना पर चिंता जताई और जिला प्रशासन को नोटिस भेजकर 15 जून तक घटना पर उससे जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय अनवर अली की मौत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला प्रखंड में एक सरकारी कार्यालय के पास हुई और उनके शव को नगर निगम के कर्मियों ने कचरे के एक वाहन में डाल दिया जबकि वहां कुछ पुलिसकर्मी खड़े होकर इसे देखते रहे।

आयोग ने बलरामपुर नगर निगम के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में चार हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव सभी जिलों और नगर निगमों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें कि सड़क पर अगर किसी को तुरंत चिकित्सकीय सहायता की जरूरत हो तो उसपर गंभीरता से काम किया जाए और शवों का मर्यादित तरीके से निस्तारण हो।

अब यह नोटिस जारी करना मानवता और असमंजकता में ज़रूर भेद करेगा और हो भी क्यों न इस मामले में मानवता को बुरी तरह शर्मसार कर दिया है। अब आगे यह देखना होगा की इस नोटिस से प्रशासन और लोगो पर क्या प्रभाव पड़ता है।

Share
Now