सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के.भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय के फार्मेसी कॉलेज में “कैसे एक कुशल शोधकर्ता बनें” शीर्षक पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के.भारती, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे, फार्मेसी कॉलेज के डीन प्रोफेसर उमेश कुमार, प्रोफेसर वर्षा देवा प्रोफेसर सिराज अनवर और प्रोफेसर अब्दुल हफीज एवं मुख्य अतिथि डॉ. ग़ुलाम मुहम्मद अशरफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया।
इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के डीन प्रोफेसर उमेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के.भारती ने अपने उद्बोधन में अध्यापन की उत्कृष्टता और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया। चिकित्सा विज्ञान और शोध प्रक्रियाओं में अपनी विशेषज्ञता के लिए सारजाह विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध डॉ. ग़ुलाम मुहम्मद अशरफ ने शोधकर्ताओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया, उन्होंने अपने भाषण में शोधकार्य की उत्कृष्टता के महत्व को बताया और शोधकर्ताओं को नवीन तकनीक का ज्ञान अर्जित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संयोजन फार्मेसी कॉलेज के डॉ. शम्मून अहमद ने किया। इस अवसर पर डॉ. यश प्रताप सिंह राणा, डॉ. रेशमा ताहिर, सैयद बशारत, मोनिश खान, मुर्तजा, मो. आसिफ, फिरोज आलम, मो. जैद चौधरी, जॉनी कुमार और अशोक कुमार सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस सेमिनार का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।