बिहार में सैनिकों का हौसला अफजाई किया नाना पाटेकर ने।

अपनी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल कर चुके मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने हाल ही में बिहार पहुंचकर सैनिकों की हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाया. नाना पाटेकर पटना एयरपोर्ट से सीधा बिहार के मोकामा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे थे जहां उन्होंने शहीदों के सम्मान में आयोजित सीआरपीएफ के निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. और वही उन्होंने जवानों की वर्दी पहन कर उनके साथ उनका हौसला अफजाई किया। हालांकि नाना की यात्रा गोपनीय थी. नाना ने अपनी लोकप्रिय फिल्म यशवंत का मशहूर डायलॉग ‘एक मच्छर…’ भी वहां मौजूद सैनिकों को सुनाया। खास बात ये है कि नाना ने ना केवल सैनिकों का हौसला अफजाई किया उन्होंने मोकामा के खेत में हल चलाकर। इसके अलावा नाना पाटेकर ने फैंस से भी मुलाकात की. नाना से मुलाकात कर लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते नजर आए।

आपको बता दें कि  नाना पाटेकर किसानों की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने हाल ही में किसानों की परेशानी और उनके साथ हो रहे आत्महत्या के मामले पर जोर देते हुए कहा था कि ‘सिर्फ ऋण माफी से किसानों की आत्महत्या के मामले थमने वाले नहीं है. वे भ‍िखारी नहीं हैं. अगर नेता पैसे नहीं देते हैं तो कोई बात नहीं. किसानों को सिर्फ ऋण माफी की जरुरत नहीं, बल्क‍ि उन्हें भावनात्मक सपोर्ट और सांत्वना की भी जरूरत है.’ नाना ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में भी बात करते हुए कहा था कि वे थियेटर एक्टर थे लेकिन एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के अनुरोध के बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाने की ठानी थी.

Share
Now