शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन को गवाने पड़े अपने प्राण….

दिल्ली मे हुई एक दुखद घटना में, शादी की रस्में पूरी होने से पहले ही एक दुल्हन की मौत हो गई ।और जिस वजह से दूल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। आपको बता दे घटना कन्नौज में ठठिया पुलिस सर्कल के अंतर्गत भगतपुरवा गाँव में हुई।

दूल्हा का नाम संजय है ओर वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचा था और शादी की रस्में बीते शुक्रवार रात से शुरू हुईं थी । हालांकि 19 वर्षीय दुल्हन विनीता की रस्में शुरू होने के बाद अचानक बेचैनी की शिकायत हुई और वह टूट गई। उसके परिवार के सदस्यों ने उसे एक चिकित्सा सुविधा में ले जाया, जिसने उसे प्रवेश से इनकार कर दिया जब तक कि उसने कोरोना के लिए नकारात्मक परीक्षण नहीं किया। उसके पिता, किशोरा बाथम, उसे कानपुर ले गए लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी और विनीता का निधन हो गया। परिजनों ने आपातकालीन नंबर 112 पर पुलिस को सूचित किया और शव को अब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आपको बता दे कन्नौज पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ने पर हम कार्रवाई करेंगे।’ जहां परिवार ने शनिवार शाम को विनीता का अंतिम संस्कार किया, वहीं बरात बिना दुल्हन के लौट गई।

Share
Now