नई संसद भवन के उद्घाटन प्रोग्राम में कई विपक्षी दल नहीं होंगे शामिल! कहा जब तक महामहिम से नहीं…….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी),आम आदमी पार्टी और सीपीआई ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है जबकि कांग्रेस भी इस बायकॉट में शामिल हो सकता है.

इन पार्टियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के बजाये महामहिम राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उदघाटन करना चाहिए. सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में विपक्षी पार्टियां जल्द ही संयुक्त बयान भी जारी कर सकते हैं.

नए संसद भवन के उदघाटन समारोह में शामिल नहीं होने के पार्टी के फैसले से वाकिफ कराते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि संसद सिर्फ एक नई इमारत नहीं है.यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों और नियमों का प्रतिष्ठान भी है. यह भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला है. प्रधानमंत्री मोदी के लिए रविवार को नए संसद भवन का उदघाटन समारोह ‘आई, मी और माइसेल्फ’ का इवेंट है इसलिए इससे हम बाहर हैं.

महामहिम का अपमान बर्दाश्त नहीं

आम आदमी पार्टी ने भी 28 मई को नए संसद भवन के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किए जाने की वजह से पार्टी ने समारोह से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है.

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करना उनका घोर अपमान है. ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है. मोदी जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी.

संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है।
ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है।
मोदी जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में @AamAadmiParty उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार…

Share
Now