- प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बने एक्टर सोनू सूद
- सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को घर भिजवा चुके हैं।
- उनका कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते,
- अपनी मुहिम को जारी रखेंगे।
मुंबई: एक्टर सोनू सूद इस समय प्रवासी मजदूरों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से अब तक कई प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से उनके घर पहुंचाया है। सोनू के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं सोनू को रियल लाइफ हीरो का टैग दिया गया है। इसी बीच शनिवार को सोनू ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी से शनिवार को मुंबई में मुलाकात की।
प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे एक्टर सोनू सूद को गवर्नर की शाबाशी भी मिली। लॉकडाउन मे फंसे हुये प्रवासी मजदूरों को उनके गृहनगर भेजने में मदद कर रहे फिल्म अभिनेता सोनू सूद की महाराष्ट्र के गवर्नर ने पीठ थपथपाई थी और ट्वीट कर सोनू सूद की तारीफ भी की।
इस दौरान की तस्वीरें महाराष्ट्र के गवर्नर के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता, फिल्मस्टार @ सोनू सूद को फोन किया और उन्हें विभिन्न राज्यों से अपने गृह राज्यों में प्रवासी लोगों के सुरक्षित परिवहन की सुविधा के लिए उनके समर्पित कार्य के लिए बधाई दी।’
ओडिशा के सीएम ने भी की तारीफ…
हाल ही में सोनू ने केरल से 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट कराया। ओडिशा की ये 177 लड़कियां केरल में काम करती थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये सभी वहां फंस गईं। सोनू को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने सभी को वहां से निकालकर ओडिशा में उनके घर पहुंचाया।
सोनू की इस मदद के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने उनकी तारीफ में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘लॉकाडाउन के कारण केरल में फंसी लड़कियों को सही सलमात घर तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद आपको धन्यवाद। इंसानियत के नाते अपके द्वारा उठाया गया कदम काबिले तारीफ है।’
सोनू सूद ने जीता लोगों का दिल
फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो के रोल में लोगों का दिल जीत ले रहे हैं। दो महीने से ज्यादा वक्त से लाकडाउन में फंसे हुए हर एक प्रवासी मजदूर की पलक झपकते ही मिन्नतें पूरी कर देते हैं। सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को राशन के इंतजाम के साथ उनके रेल-बस के किराए का भी इंतजाम कर उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए हुये वे हमेशा तैयार नजर आते हैं
सोशल मीडिया पर दिया हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर हेल्प लाइन नंबर बांटा है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।
अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।