- 1 जून से देश में देश में रेल यातायात सेवा बहाल होने जा रही है।
- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है कि 1 जून से 100 ट्रेनें चलेंगी।
सहारनपुर
उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग लखनऊ के निर्गत शासनादेश दिनांक 28-05-2020 के अन्तर्गत रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 जून 2020 से 200 ट्रेनों का संचालन पूर्व में संचालित श्रमिक स्पेशल एवं स्पेशल ए0सी0 ट्रेनों के अतिरिक्त प्रारम्भ किया जा रहा है।
दिनांक 01 जून, 2020 से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के प्राप्त विवरण निम्नवत् हैं:- क्र0 ट्रेन संख्या कहाँ से कहाँ तक स्टाॅपेज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन का समय सहारनपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान का समय दिवस जिनमें ट्रेन का संचालन होगा……01 02903 मुम्बई से अमृतसर वाया दिल्ली, मथुरा, सहारनपुर, 23ः10 23ः20 प्रतिदिन, 02 02904 अमृतसर से मुम्बई सहारनपुर मेरठ, निजामुद्दीन, मथुरा, सूरत, 03ः30 03ः40 प्रतिदिन 03 02053 हरिद्वार से अमृतसर रूड़की, सहारनपुर,
यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला 16ः15 16ः20 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में 04 02054 अमृतसर से हरिद्वार सरहिन्द, अम्बाला कैन्ट, यमुनानगर, जगाधरी,
सहारनपुर, रूड़की 12ः23 12ः26 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में
05 02408 अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी अम्बाला कैन्ट, सहारनपुर, 15ः05 15ः15 शुक्रवार 06 02407 न्यू जलपाईगुडी से अमृतसर, सहारनपुर, अम्बाला कैन्ट, 11ः57 12ः07 गुरूवार,
07 02357 कोलकाता से अमृतसर सहारनपुर, अम्बाला कैन्ट, मुरादाबाद, लखनऊ,
बनारस, 11ः20 11ः30 बुधवार, रविवार, 08 02358 अमृतसर से कोलकाता बनारस, लखनऊ,
मुरादाबाद, सहारनपुर,
अम्बाला कैन्ट, 11ः25 11ः35 सोमवार, गुरूवार………उपरोक्त के संबंध में निम्न जनसामान्य को निम्न तथ्यों का पालन करते हुए कार्यवाही करनी होगी:-
01- अधिक जानकारी के लिए रेलवे विभाग की विभागीय वेबसाइट एवं रेलवे विभाग के टोल फ्री नंबर 139 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
02- सामान्य टिकट ( अनारक्षित टिकट ) के वितरण नहीं हो रहे हैं।
03- केवल आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
04- आरक्षित कराये गये टिकट जो कन्फ्रर्म नहीं होंगे उन पर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
05- आरक्षण रेलवे काउन्टर पर एवं आॅन लाईन दोनों प्रकार से कराये जा सकते है।
06- आरक्षण की स्थिति चार्ट बनने पर कन्फर्म होगी जिसकी सूचना संबंधित के मोबाईन नंबर पर एवं आॅनलाईन पीएनआर स्टेटस पर देखी जा सकती है। इस हेतु रेलवे स्टेशन पर आने की अनुमति नहीं होगी।
07- कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों को ट्रेन के प्रस्थान करने के नियत समय से 30 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
08- यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कोराना वायरस की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
09- कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को चिकित्सा प्रोटोकाॅल के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों का सहयोग किया जायेगा।
10- जनपद सहारनपुर में यात्रा कर ठहरने वाले समस्त व्यक्तियों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में जाना होगा। जिन व्यक्तियों के पास अपने घर में होम-क्वारंटाइन की पर्याप्त व्यवस्था (उस व्यक्ति हेतु पृथक शौचालय सहित ) न हो तो उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन में रखा जायेगा।
11- कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए पृथक से एक कक्ष की व्यवस्था की गई है।
12- ट्रेन से यात्रियों के उतरने के उपरान्त ही जाने वाले यात्रियों को रेल में बैठने की अनुमति होगी इस हेतु ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर येलो कलर से बनायी गई लाईन से पहले ही रूकना होगा।
13- जो यात्री अल्प अवधि ( एक सप्ताह से कम ) के लिए जनपद में आ रहे हो तथा यहां से किसी अन्य स्थान को जा रहे हो अथवा वापस जा रहे हो तो उन्हें अगली/वापसी की यात्रा का विवरण उपलब्ध कराना होगा, ऐसे यात्रियों को हाॅट-स्पाॅट के कन्टेनमेंट जोन में जाने की अनुमति नहीं होगी।
14- यदि वापस आने वाले आगंतुक का प्रवास किसी आवासीय परिसर के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर प्रस्तावित है तो उक्त स्थान के प्रभारी के द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी।
15-कोई यात्री जल्दबाजी न करें – धैर्य रखे, जाने वाले सभी यात्रियों के बैठने के उपरान्त ही ट्रेन को प्रस्थान की अनुमति सक्षम प्राधिकारियों द्वारा दी जायेगी।
16- रेलवे अधिकारियों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दी जा रही सूचनाओं का सभीा यात्री पालन करें।
17- रेलवे स्टेशन परिसर पर वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
18- ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु/आरोग्य कवच अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर उपयोग करना होगा।
19- सामाजिक दूरी बनाये रखें।
(अखिलेश सिंह) जिलाधिकारी, सहारनपुर