लक्ष्मीनगर सें बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी को मिला मुस्लिम उलेमा का समर्थन…

नई दिल्ली

लक्ष्मी नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी को मुस्लिम उलेमा का पूरा समर्थन मिल गया है। इस सिलसिले में एक खास बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के मौलवियों और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। बैठक में उलेमाओं ने एकजुट होकर वकार चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके बाद मस्जिदों के बाहर भी प्रचार किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बसपा के समर्थन में आएं।

बैठक में मरकज़ और मौलाना साद पर दर्ज एफ आई आर का मुद्दा भी उठा। मुस्लिम नेताओं ने इसे भेदभावपूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि वे इस चुनाव में अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। इस समर्थन से वकार चौधरी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है। उन्होंने उलेमाओं और समुदाय का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि यह समर्थन चुनावी नतीजों में कितना असर डालता है।

Share
Now