- संक्रमितों की संख्या 90 हजार से पार हो गई है,
- वहीं 2872 लोग इसकी चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं।
- एक दिन में सबसे ज्यादा 4792 मरीज बढ़े हैं
- और 120 लोगों की मौत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद 85940 से बढ़कर 90927 हो गई है। हालांकि 34109 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में हैं। इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शनिवार से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 1606, गुजरात में 1057, तमिलनाडु में 477, दिल्ली में 438, राजस्थान में 213, उत्तरप्रदेश में 201, मध्यप्रदेश में 195, पश्चिम बंगाल में 115, बिहार में 112, जम्मू-कश्मीर में 108 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं।
बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या के आधार पर भारत 11वें स्थान पर है। वहीं अमेरिका, रुस, ब्राजील,फ्रांस, इटली, स्पेन और पेरु के बाद भारत ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों का इलाज चल रहा है।