UP का मुजफ्फरनगर हुआ कोरोना मुक्त – जनपद वासियों में खुशी की लहर-लोक डाउन 4 में मिलेगी छूट…

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जनपद हुआ कोरोना मुक्त।
  • अभी तक रेड जोन में शामिल है जनपद
  • लॉकडाउन-3 के बाद अतिरिक्त छूट मिलने की उम्मीद
  • शेरनगर और कवाल भी हॉट स्पॉट की सूची से बाहर

मुजफ्फरनगर जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। यह जिले के लिए बहुत राहत भरी बात है। जनपद में अब तक सामने आए सभी 24 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। इन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रविवार को खत्म हो रहे लॉकडाउन-3 के बाद जिले में कई छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

जनपद में आठ अप्रैल को चार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से सिसौली की एक महिला नोएडा में संक्रमित पाई गई थी, जबकि शेरनगर में एक और पुरकाजी में दो जमातियों को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद केस बढ़ते गए और चार मई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई थी।  
इसके बाद जनपद में कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। जनपद में सभी कोरोना संक्रमितों को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को कोरोना आखिरी मरीज जानसठ रोड के अग्रसेन विहार निवासी युवक भी ठीक हो गया। अब जनपद में कोरोना का कोई केस नहीं बचा है। मरीजों के ठीक होने की दर शत-प्रतिशत रही है। अब तक रेड जोन में शामिल जनपद को लॉकडाउन-3 के बाद अतिरिक्त छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। संभावना है कि जिले को रेड जोन से बाहर किया जा सकता है। 

राहत: शेरनगर और कवाल भी हॉट स्पॉट की सूची से बाहर हुए

जिले के कोरोना संक्रमण से फिलहाल मुक्त होने के बाद एक ओर राहत भरी खबर आई है। शहर से लगते हाईवे के किनारे के गांव शेरनगर व चर्चित गांव कवाल को हॉट स्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है। शेरनगर गांव के लोगों को तो 39 दिन बाद राहत मिली हैं.मुजफ्फरनगर में अब केवल तीन हॉट स्पॉट रह गए हैं। मुजफ्फरनगर अभी तक रेड जोन में शामिल है लेकिन यहां पर इस समय कोरोना का कोई संक्रमित मामला नही हैं। जिले के हॉट स्पॉट की सूची में से शेरनगर गांव व कवाल गांव को बाहर कर दिया गया।

शेरनगर गांव में 8 अप्रैल को मस्जिद में ठहरी जमात का एक जमाती कोरोना संक्रमित मिलने पर हॉट स्पॉट बनाकर सील कर दिया गया था। इसके बाद शेरनगर में एक ओर मामला कोरोना संक्रमण का मिलने के बाद यह तब से ही हॉट स्पॉट चला आ रहा था।

आखिरकार जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हुआ तो शेरनगर भी हॉट स्पॉट से बाहर हो गया। इसी तरह से कवाल गांव में 24 अप्रैल को मस्जिद में ठहरी जमात के दो जमाती कोरोना संक्रमित मिले थे।

इसके बाद कवाल को सील कर हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था। अब कवाल गांव में 21 दिनो में कोई नया मामला नही आने और संक्रमित लोगों के फर्स्ट व सेकेंड कांट्रेक्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के 14 दिन बाद भी कोई मामला नही आने पर इसे हॉट स्पॉट की सूची से निकाल दिया गया है।

जिले में अब केवल तीन कोरोना हॉट स्पॉट रह गए हैं। इनमें खतौली में तो एक ही परिवार के पांच लोगों समेत जिले में सर्वाधिक सात कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि मीरांपुर में फिलहाल पिछले 14 दिनों से कोई मामला नही आया है।

तीसरा हॉट स्पॉट शहर का अग्रसैन विहार मौहल्ला है। जहां सबसे बाद में 4 मई को कोरोना संक्रमित केस मिला था जो आज ही ठीक हुआ है। हालांकि जानसठ रोड पर स्टेट बैंक कालोनी के लोगों ने अब प्रशासन से कालोनी के गेट खोलने की मांग की है। यह लोग पिछले 14 दिनों से कालोनी में ही बंद हैं।

91 जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव
शनिवार को DM सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी दी कि कुल 91 जांच रिपोर्ट आई हैं। ये सभी निगेटिव हैं। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना का आखिरी मरीज भी ठीक हो गया है। ठीक हुए मरीज को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बुकें देकर रवाना किया। 

एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि अब तक कुल 2735 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 2454 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 257 सैंपल लंबित हैं। जनपद में पाए गए सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं।

Share
Now