दिल्ली में शीशमहल पर फंस गए केजरीवाल, BJP नेता दिखा रहे…..

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविन्दकेजरीवाल और उनकी पार्टी बुरा फसती नजर आ रही है। खास कर मुख्यमंत्री आवास,जिसे विरोधी दल ‘शीशमहल’ कहते हैं, उसको लेकर केजरीवाल विरोधियों के निशाने पर हैं। इसी तरह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में चुनौती देने वाले नई दिल्ली सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा कुछ तथाकथित सबूत दिखाकर आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं।

10 टीवी खरीदने में ही 60 लाख का घोटाला- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास हुए तथाकथित घोटाले का एल्गोरिदम समझा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने एक तथाकथित दस्तावेज भी साझा किया है। इसके जरिए प्रवेश वर्मा ‘X’ पर लिखते हैं- ‘ये कागजात चीख-चीख कर प्रमाणित कर रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आलीशान शीशमहल में जो 85 इंच के 10 टेलीविजन लगवाए थे उनका पूरा पैसा पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिया था। एक टेलीविजन की कीमत 10 लाख 57 हजार बताई है, मगर यही टेलीविजन साल 2021 में 4 लाख रूपये में बाजार में आसानी से मिल रहा था।’

Share
Now