Katrina Kaif को Ranveer Singh की पत्नी बनने का नहीं मिला था ऑफर, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। कटरीना कैफ ने हाल ही में 16 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। यह साल अभी तक कटरीना के लिए शानदार रहा है। उनकी सलमान खान के साथ एक और फिल्म भारत सुपरहिट रही जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। अब कटरीना एक बार फिर खबरों में आ गई हैं वो भी फिल्म 83 को लेकर।
दरअसल कटरीना कैफ को लेकर यह बात सामने आ रही है कि उन्हें फिल्म 83 में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल ऑफर किया गया था। बताया जा रहा था कि डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन कटरीना ने इस बात को गलत बताया है। कटरीना का कहना है कि उन्हें कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 का कोई ऑफर नहीं मिला। वे कहती हैं कि कबीर खान की फिल्म को लेकर मेरी कभी कोई बात नहीं हुई। मैंने कभी 83 के लिए कोई बातचीत नहीं की है।
आपको बता दें कि फिल्म 83 में कटरीना कैफ को नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण को रोमी भाटिया के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है। रोमी भाटिया भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी हैं।फिल्म 83 की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साल 1983 में पहला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर आधारित है।
कटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो गई हैं। वे लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं।