नई दिल्ली। Super 30 Box Office Collection Day 10: रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म सुपर 30 (Super 30) ने एक बार फिर इस वीकेंड पर रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म ने इस दिन लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म सुपर 30 इस सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सिनेमाघर में हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग (The Lion King) से जरुर कलेक्शन पर असर पड़ा लेकिन अब वीकेंड में सुपर 30 की रफ्तार अच्छी है। रविवार को सिनेमाघरों में दर्शक सुपर 30 को देखने पहुंचे। और इस दिन फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रुपये कमाई करते हुए अपना कुल कलेक्शन 93 करोड़ रुपये कर लिया है। इससे पहले फिल्म ने शनिवार को फिल्म ने 8.53 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 4.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह वीकेंड फिल्म के लिए बहुत अच्छा रहा है।
बताया जा रहा है कि फिल्म सुपर 30 को मुंबई और दिल्ली से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं पंजाब और मैसूर से भी अच्छा कलेक्शन हासिल किया है। अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती है तो जल्द फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
फिल्म सुपर 30 की कहानी बिहार के आनंद कुमार की है जो मैथ्स का जीनियस है। अपनी मेहनत से उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है। लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वह कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है। इसके बाद एक दिन वो फैसला करता है कि हालात से मजबूर बच्चों के ख्वाबों को सच करेगा।